प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी ने दी जानकारी
रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बांका जिला में इन दिनों अपराधियों पर लगाम लगाने का अभियान तेज हो गया है! पुलिस को आए दिन इसमें कामयाबी हासिल हो रही है! इसी क्रम में बाराहाट थाना क्षेत्र के एसटीएफ लिस्ट में शामिल टॉप 10 अपराधी मनबोध यादव का पुत्र शंभू यादव को मिर्जापुर गांव से उसके घर के पास एक लोडेड देशी पिस्तौल ,एक देसी कट्टा ,एक लोडेड दो नाली बंदूक,कुल 21 जिंदा कारतुस एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है!
गिरफ्तार अपराधी का अमरपुर थाना कांड संख्या 531/23के हत्या मामले में संलिप्तता बताई गई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया है! इसकेअलावे आर्म्स एक्ट के तहत बांका बाराहाट रजौन थाने में इसका आपराधिक इतिहास रहा है! प्रभारी एसपी अमित रंजन एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी!
सूचना के आधार पर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी करने के निर्देश पर बाराहाट थाना अध्यक्ष सतीश कुमार डीआईयू प्रभारी सफदर अली ,पुलिस अवर निरीक्षक बेलहर बिशुनदेव कुमार ,बाराहाट पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार मिश्रा ,डीआईयू प्रशांत कुमार, राजू कुमार, अमरपुर के विपिन कुमार की एक टीम बनाते हुए भारी संख्या में सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी करते हुए मिर्जापुर गांव से कुख्यात टॉप टेन अपराधी शंभू यादव को गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की!