जर्जर चचरी की बनी पुल द्वारा जान हथेली पर लिए विद्यालय जा रहे बच्चें.

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका की रजौन प्रखंड अंतर्गत अम्हारा हरचंडी पंचायत के अम्हारा गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अम्हारा का यह विद्यालय जहां सैकड़ो बच्चे जर्जर चचरी की बनी पुलिया से जान जोखिम में डालकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। विद्यालय के बच्चों ने बतलाया कि बरसाती समय में सिंचाई नहर में पानी अत्यधिक आ जाने की वजह से विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती है । वहीं बच्चों के अभिभावक ने बताया कि कई दफे बच्चे छोटी-मोटी घटना के शिकार भी हो चुके हैं ,

जिससे हम लोगों को हमेशा संदेह बना रहता है, बावजूद इसके विद्यालय जाने के लिए पुलिया निर्माण नहीं करवाया गया है । विद्यालय के शिक्षकों ने बतलाया कि स्कूल आने का रास्ता के बारे में कई बार वीडियो राजकुमार पंडित और जिला को पत्र लिखा गया है और इसकी सूचना भी दी गई है। अब इधर लगातार हो रही बारिश से पानी बढ़ने के कारण बच्चों के अभिभावक भी बच्चों को विद्यालय भेजने से डर रहे हैं ! जिलाधिकारी के आदेश पर वीडियो राजकुमार पंडित ने जांचों उपरांत तुरंत पुलिया निर्माण का आदेश पंचायत के मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा को दिया ,लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now