रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन प्रखंड क्षेत्र के खैरा गांव स्थित सक्सेस साइंस पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से फरार आठवीं कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार की तालाब में डूबने से हुई मौत मामले में आक्रोशित परिवारों ने स्कूल पहुंच कर देर रात लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान हॉस्टल से सभी छात्र एवं शिक्षक फरार मिले सोमवार को स्कूल में ताला लटका हुआ था बताया जा रहा है की घटना के बाद से स्कूल के संचालक छात्रों को घर भेजने के बाद खुद फरार हो गया है
बताते चलें कि नवादा थाना क्षेत्र के धायहरना गांव निवासी कमलेश्वर शाह का 15 वर्षी पुत्र प्रिंस कुमार सक्सेस साइंस पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। रविवार को हॉस्टल से फरार हो गया। मिर्जापुर स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल मोड़ के पास कुछ देर के लिए सड़क जाम कर स्कूल संचालक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद स्कूल पहुंचकर भी हंगामा किया।मृतक के पिता एवं माँ राधा देवी ने स्कूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे बेटे की मौत का जिम्मेदार बताया है