जिला वासियों को मुख्यमंत्री द्वारा मॉडर्न अस्पताल सहित करोडों की योजना मिला भेंट

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27/09/2023 बुधवार को 10:48 पर हेलीकॉप्टर से पीवीएस कॉलेज परिसर में उतरे जहां उनका स्वागत जिलाधिकारी, बांका पुलिस कप्तान, वरीय उपसमाहर्ता, सांसद, विधायक आदि ने की अपने चाहते कम को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी.

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले की सीमाएं सील कर दी गई थी। वहीं चप्पे चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टिकौन से पुलिस जवान चुस्त व मुस्तादी से लगे हुए थे। पीवीएस कॉलेज परिसर से सीधे बांका सदर अस्पताल के लिए मुख्यमंत्री का काफिला रवाना हुआ। जहां सदर अस्पताल में 17 करोड़ की लागत से नए मॉडल भवन का उद्घाटन कर बांका जिले वासियों को एक नई सौगात दी।

वहां से उनका काफिला सीधे आरएमके स्कूल परिसर पहुंचा जहां हरिमोहरा बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गान गाकर मुख्यमंत्री जी का अभिवादन किया उसके बाद उन्होंने इनडोर स्टेडियम पहुंचकर बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों से बात की जहां उनके चेहरे पर साफ तौर पर प्रसन्नता दिख रही थी। फिर उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों द्वारा कराटा सिखाने वाले खिलाड़ियों से भी बातें की तदुपरांत डिजिटल लाइब्रेरी निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी में लिखे शब्दों ने उनके दिलों दिमाग को जाग जोड़ा जिसे उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से हिंदी में लिखवाने का निर्देश दिया।

आम के मैदान पर खचाखच बड़ी भीड़ जो कई घंटे से मुख्यमंत्री को देखने वह सुनने की चाहत रखे हुए थे वहां पहुंचकर उन्होंने उनका अभिवादन किया। 39 लाख की लागत से बने कंप्यूटर सेंटर का अवलोकन किया तदुपरांत उन्होंने 600 भूमिहीनों के बीच वास गति पर्चा वितरित किया उसके बाद 500 एकड़ जमाबंदी का सरकारी भूमि मिशन संकल्प पुस्तिका का विमोचन किया इस मौके पर संसद गिरधारी यादव, विधायक मनोज यादव ,भूदेव चौधरी, मनीष कुमार,डीआईजी,जिलाधिकारी अंशुल कुमार, प्रभारी पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ,एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीपीओ विपिन बिहारी, मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now