रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में स्वामी परमजीत जी महाराज द्वारा योग कार्यशाला का आयोजन हुआ,जिसमें जिला पदाधिकारी बांका अंशुल कुमार ने सुबह के 7:00 बजे अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बांका खेल भवन पहुंच कर योग के प्रति अपनी अभिरुचि को दिखाते हुए इस कार्यशाला में अंत तक रहे और योग के सभी आसनों को किया।
आर्ट ऑफ़ लिविंग को स्वामी परम तेज जी द्वारा तकरीबन 50 देश में पहुंचाया गया है। आर्ट ऑफ़ लिविंग का मुख्य उद्देश्य जीवन में प्रत्येक दिन उपज रहे तनाव और चिंता के बीच खुद को खुश रखते हुए जीवन को आनंदित करना है। उन्होंने बतलाया कि आर्ट ऑफ लिविंग एक ऐसी तकनीक है, जिससे आए आए दिन जीवन में उठ रहे तनाव,कुंठा और चिंता से खुद को दूर करते हुए खुश और आनंदित रहने की कला सिखाई जाती है।
जिला पदाधिकारी बांका अंशुल कुमार ने खेल भवन में उपस्थित सभी योग प्रेमियों, जिला स्तरीय पदाधिकारी, गणमान्य को इस अवसर पर योग के महत्व के विषय पर जानकारी दी और प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को होने वाले कार्यशाला में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस संदर्भ में उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी बांका बबन कुमार को निर्देशित करते हुए दो पालियों में योग करवाने को कहा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा पाए।