पागल कुत्ते के काटने से आधे दर्जन लोग आक्रांत पहुंचे रजौन पीएचसी

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन प्रखंड क्षेत्र के खिड्डी गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया,जब एक पागल कुत्ते ने लगातार एक के बाद एक छह लोगों को अपना शिकार बना डाला। अब पागल कुत्ते के काटने का डर खिड्डी गांव सहित आसपास के इलाकों में लोगों के बीच इस कदर फैल गया है की भय के कारण उनका घर से निकलना दुश्वार हो गया है।

इधर पागल कुत्ते द्वारा काटे गए आधे दर्जन लोगों के परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी को प्राथमिक उपचार के लिए रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया,जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुधा कुमारी ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।जख्मी लोगों में राजद के युवा नेता प्रियरंजन रविदास की दादी सरस्वती देवी,आस्था कुमार,पिंकू कुमार,अमित कुमार,वैष्णवी कुमारी का नाम बताया जा रहा है।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया कि पागल कुत्ते ने खिड्डी गांव से निकलने वाले भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग जोड़ने वाले रास्ते को अपना अड्डा बनाया हुआ है,जहां बारी-बारी से वह लोगों पर अचानक हमला कर उसे अपना शिकार बन रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now