रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
सोमवार को रजौन प्रखंड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन हुआ,जिसमें विभिन्न प्राइवेट कंपनी द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाई गई थी।कूल 380 पदों पर रोजगार कुशल युवकों को देना सुनिश्चित किया गया था।
इस पद के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।यह पद सिर्फ लड़कों के लिए सुनिश्चित थे।इस मेले का शुभारंभ प्रशिक्षू वरीय उपचामहर्ता सह सीओ सह वीडियो केशब आनंद के द्वारा किया गया। न्यू मिलेनियम स्किल प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और जी फाँर एस सिक्योर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा यह कैंप आयोजित था।
यहां विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यार्थियों के लिए अनुमानित 13000 से 25000 तक की आकर्षक सैलरी थी।इस कैंप में 70 अभियार्थियों में से 40 को चयनित किया गया।इस मेले में कंपनी से आए अधिकारियों में अवधेश मिश्रा,साक्षी पांडे एवं श्री तिवारी द्वारा अभ्यर्थियों का आवेदन सहित आधार,पैन कार्ड व शिक्षण से संबंधित सर्टिफिकेट का सत्यापन व फोटो स्टेट कॉपी संग्रहण किया जा रहा था।