सियासत के तवे पर सिकती राजनीति की रोटियां,आज तुम मिले तो कल हम।

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांग्लादेश की सीमा मेघालय के तुरा में तैनात रजौन थाना क्षेत्र के पुंसिया बस्ती निवासी बिंदेश्वरी शाह के पुत्र बीएसएफ जवान सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार सोना उर्फ बंटी की असामयिक निधन हो गई थी।

बताते चलें कि विगत 22 सितंबर को अपने कुछ साथियों के साथ झरने पर गया हुआ यह जवान पांव फिसलने के कारण सर पर लगी चोट और झरने में डूबने की वजह से काल कलवित हो गया था।

रविवार को इसी क्रम में धोरैया विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक मनीष कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,पप्पू वर्मा, प्रवीण कुमार सिंह,अंजनी चौधरी,अचल सिंह,अशोक यादव,गौतम विश्वकर्मा, मोहम्मद मुजफ्फर अंसारी आदि दिवंगत बीएसएफ जवान के परिजनों से मुलाकात करने उनके पैतृक आवास पहुंचे,तो वहीं कुछ दिन पूर्व शुक्रवार शाम धोरैया के वर्तमान विधायक भूदेव चौधरी ने पुंसिया बस्ती जाकर दिवंगत जवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया था।

इस मौके पर बंटी के माता-पिता पत्नी के आंसू रुके नहीं रुक रहे थे। वहीं मौके पर ग्रामीणों ने विधायक से शहीद की याद में स्मारक बनवाने की बात भी कही, जिस पर विधायक ने रजौन अंचल अधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी से इस सिलसिले में मोबाइल पर बातचीत भी किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि सुभाष यादव,नयन सिंह नटवर, निलेश प्रसाद, संजय यादव, देवनारायण ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now