मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक. मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावे वीर अनेक।
जम्मू के बारामूला आर आर कैंप में तैनात आर्मी जवान सौरभ शर्मा हुए शहीद। बांका जिला सहित गृह क्षेत्र शंभूगंज पकरिया में शोक की लहर। श्यामानंद शर्मा के सात बच्चों में सबसे छोटे पुत्र सौरभ शर्मा। जिनका उम्र 26 वर्ष था. 5 वर्ष पूर्व ही उन्होंने आर्मी जॉइन की थी और अपने दूसरे पोस्टिंग के दौरान उन्हें बारामूला आरआर कैंप भेजा गया था।
रविवार की सुबह बारामूला आरआर से उनके पिता को फोन पर जानकारी मिली कि उनका पुत्र सौरभ शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे, वह शहीद हो गए हैं! शाहिद के पिता ने बताया कि कल ही सुबह मैंने अपने बेटे से बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि अभी आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है!
किसान पुत्र का बेटा सौरभ शर्मा की शादी 6 माह पूर्व ही मुंगेर के ईटहरी गांव की स्वीटी कुमारी के साथ हुई थी और 6 माह पूर्व ही वह छुट्टी में घर भी आया था! घर में मिली इस खबर से मां प्रभा देवी पत्नी स्वीटी कुमारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है! शंभूगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश कुमार, थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी ने इस घटना को बेहद दुखद बतलाया! ।
साथ ही आधिकारिक रूप से अभी किसी भी सूचना कि नहीं मिलने की बात कही! वहीं पंचायत के मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार सहित पकड़िया गांव के लोग इस घटना से मर्माहत है! मंगलवार देश शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास तक आने की सूचना है!