रजौन बांका पीएम पोषण योजना अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालय में कार्य कर रही रसोईया भी अब अपनी मांगों को लेकर 20 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे! इस बाबत रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय धौनी परिसर में विभिन्न सरकारी विद्यालय के रसोइयों की एक बैठक भारतीय विद्यालय रसोईया संघ के तत्वावधान में संपन्न हुई! जिसमें प्रखंड अध्यक्ष शबरी देवी ने सरकार द्वारा निर्धारित 1650 रुपए प्रति माह की मानदेय वर्ष में सिर्फ 10 महीने देने की बात कही जो कतिपय उचित मानदेय नहीं है, इतनी कम राशि में रसोईया परिवार रोटी- कपड़ों के लिए तरस जाता है!
इसलिए हमारे मानदेय कम से कम ₹10000 प्रतिमाह वर्ष के 12 महीने देने की बात कही! साथ ही अनुकंपा सहित मातृत्व अवकाश पर भी अपनी बातों को रखा! उन्होंने कहा 20 सितंबर को अपनी विभिन्न समस्याओं सहित मानदेय बढ़ाने की बात को रखते हुए एक दिवसीय धरना प्रखंड मुख्यालय में दी जाएगी ,इस मौके पर जिला संयोजक कासीमुद्दीन, शबरी देवी, पूनम देवी, किरण देवी सहित दर्जनों रसोईया उपस्थित रहे!