अमरपुर में दोहरी हत्याकांड में शब की हुई पहचान हत्या के रहस्य से पर्दा उठना बाकी

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक पुराने कुएं से मिले बल्लिकिता के पास दोनों शबों की पहचान कर ली गई है ! उक्त दोनों शबों की पहचान घटनास्थल से मिले मोबाइल से की गई , लेकिन घटना के पीछे के मूल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है! मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के धनीचक वार्ड संख्या 2 के उपेंद्र यादव के पुत्र सूरज उर्फ सूर्या यादव उम्र लगभग 25 वर्ष तथा बड़ी सिहोरी गांव वार्ड नंबर 3 के दिलीप मंडल का पुत्र राजा राम मंडल उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई है !

मृतक दोनों युवक गुजरात में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करता था जो कुछ दिन पूर्व ही घर आए हुए थे! इस दोहरे हत्याकांड से मृतक युवक के गांव सहित आसपास के इलाकों में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है! बताते चलें कि सिहोरी ग्राम वासी मृतक राजा राम अपने घर का इकलौता चिराग था! तीन दिन पूर्व मंगलवार को घर से बाहर जाने की बात कह कर निकला ,लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत की खबर मिली।

इधर घटना की सूचना मिलते ही बांका जिला प्रभारी पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया साथ ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ! इधर थाना अध्यक्ष अमरपुर विनोद कुमार ने बतलाया कि संदेह के आधार पर कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिससे पूछताछ जारी है ! मृतक के परिजनों के बयान पर मामले की प्राथमिकि दर्ज की जा रही है! जल्द ही इस दौहरे हत्याकांड का उद्वेदन कर लिया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now