स्वास्थ्य विभाग के दरवाजे पर ठक-ठक ,डेंगू ने दे दी है बांका जिले में दस्तक.
रजौन प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में जानलेवा डेंगू ने अपनी आहट से लोगों में दहशत फैला दी है! रजौन प्रखंड के पुंसिया बाजार में इस भयंकर बीमारी से लगभग आधे दर्जन लोग आक्रांत होकर ,भागलपुर या आसपास के निजी क्लिनिको में इलाज कर रहे हैं ,जबकि स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई खबर नहीं है! पुंसिया बाजार के लोगों की अगर माने तो कई लोग इस बीमारी से ग्रसित होकर मायागंज अस्पताल या फिर किसी निजी अस्पताल में अपनी इलाज करवा रहे हैं! रजौन बाजार सहित अन्य गांव भी इससे अछूता नहीं है, यहां से भी लगातार डेंगू के मरीजों के मिलने की खबर है!
चिंता का विषय :- स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की फॉगिंग और छिड़काव का कार्य नहीं किए जाने से इस बीमारी की बढ़ाने की आशंका से लोगों में दहशत!क्या कहते हैं रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार :-आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषण क्षेत्र में डेंगू मरीजों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं ! साथियों ने बताया कि जिले से भी भीसी के माध्यम से ऐसे संभावित मरीजों का सैंपलिंग लेने का भी निर्देश जारी किया गया है. जिनका इलाज टेस्ट सदर अस्पताल बांका से कराया जाएगा! विभिन्न इलाकों से खबर है कि आशा कार्यकर्ता मरीजों की जानकारी लेने नहीं पहुंच रही है!
बचाव के उपाय :- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार कहते हैं डेंगू के मच्छर जमा पानी में पनपते हैं ,घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दे ,घर में हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग कर सोए ,ज्यादा से ज्यादा शरीर को ढक कर रखने के लिए फुल शर्ट का प्रयोग करें ,डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें! लिक्विड भोजन ले !सर्दी खांसी बुखार होने पर डॉक्टर की परामर्श लें!