सूखा वृक्ष खतरे को आमंत्रण देते हुए. बताते चलें की भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर कुड़रो मोड़ के सामने दो-दो सूखा वृक्ष खतरे को आमंत्रण दे रहा है.कभी भी यह वृक्ष गिर सकता है और रहांगीरों को खतरे का सामना करना पड़ सकता है.बताते चले की पिछली वर्ष इसी तरह सूखा वृक्ष गिर जाने के कारण बौसी बाजार में एक लोगों की मौत हो गई थी. उसे समय वन विभाग के द्वारा सड़क किनारे जितने भी सूखे वृक्ष हैं सभी को काटने का निर्देश जारी किया गया था.उस आदेश को फाइल से निकलने में अब तक का समय लग चुका है.और यह सभी वृक्ष को अब तक नहीं काटा गया है.
जबकि वन विभाग की ओर से इस रूट में कार्य चल रहा है.कई वृक्ष काटे जा रहे हैं जो की हरे भरे मगर सुखे वृक्ष को वन विभाग के द्वारा अब तक नहीं काटा जा रहा है.राहगीरों को हमेशा डर का माहौल बना रहता है कि यह वृक्ष कब गिर जाए मैं जिले के तमाम अधिकारी से अनुरोध करता हूं.आप सभी लोग इस पर संज्ञान ने और यह सुखे वृक्ष को यथाशासिक काटा जाए जिससे दुकानदार, राहगीर,और बगल में बसे कुछ घर वाले डर का माहौल दूर हो सके