रजौन थाना क्षेत्र के खिड्डी गांव स्थित वीणा पब्लिक स्कूल के छात्रावास से रविवार की रात्रि लापता छात्र सोमल कुमार को रजौन पुलिस ने भागलपुर जिला के घोघा से बरामद कर मंगलवार को रजौन पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया ज्ञात हो कि स्कूल प्रबंधक अभय कुमार सिंह द्वारा रजौन थाने में लिखित आवेदन सोमवार को देने के उपरांत रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर अवर निरीक्षक रमाकांत सिंह और एएसआई गौतम कुमार को उक्त छात्र को खोजने के लिए निर्देशित किया था जिन्होंने 24 घंटे के अंदर उक्त लापता छात्र को घोघा थाना क्षेत्र से बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया हालांकि इस तरह की घटना से स्कूल प्रबंधन व्यवस्था पर न सिर्फ लगातार सवालिया निशान उठने लगे हैं ,बल्कि शिक्षा विभाग ऐसे विद्यालयों के मानकों की जांच कर रही है या नहीं ऐसे सवाल भी लगातार उठ रहे हैं ?फिलवक्त लापता छात्र सोमल कुमार पिता नीरज कुमार सिंह सिंहनान पंचायत ग्राम दयालपुर के बरामद होने के बाद विद्यालय प्रबंधन सहित पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है!