बच्चों के बीच महानगर दिल्ली और कोलकाता से पहुंच रहा प्ले चाइल्ड स्कूल की तर्ज पर पढ़ने के विपरीत खिलौने से नशे करने का क्रेज बढ़ाने वाला शौख! बांका जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के गांव और शहरों में इस तरह के हुक्का पीने और मुंह से धुआं निकालने का क्रेज बच्चों के बीच नशे की पहली अध्याय के रूप में शुरुआत हो चुकी है अतः जिला प्रशासन को ऐसे खिलौनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए इस पर अविलंब रोक लगा देनी चाहिए और ऐसे खिलौनों को सीज कर नष्ट कर देना चाहिए ताकि भविष्य के नौनिहालों पर इसका बुरा प्रभाव ना पढ़ सके! ₹550 से ₹650 तक के आने वाले खिलौने में विभिन्न फ्लेवर और पानी के मिश्रण से चार्जिंग मशीन आधारित एक ऐसा प्रारूप तैयार किया गया है जिसे नाबालिक बच्चे नशे के स्टाइल में मुंह से धुँआ निकालते हैं सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिससे बच्चों के अभिभावक और प्रशासन को बच्चों के भविष्य को लेकर अभी से चौकस और चौकन्ने होने की जरूरत आन पड़ी है! ताकि खेल-खेल में बच्चे अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ ना कर बैठे और सच में नशे का कर दें! रजौन थाना क्षेत्र से ऐसे तीन नाबालिक बच्चे इस खिलौने से हुक्का पीने की स्टाइल में मुंह से धुँआ निकालते हुए वायरल हो रहे हैं।