आज सीएम कॉलेज बौसी के प्रांगण में जिला अधिकारी श्री अंशुल कुमार के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी ने बताया कि युवा वर्ग जो अभी 18 वर्ष पूरा कर चुके हैं। वह साल में चार बार मतदाता सूची में नाम चढ़ता है। किसी भी समय नाम चढ़ा कर 2024 के चुनाव में आप हिस्सा ले सकते हैं और एक लोकतांत्रिक व्यवस्था का सहभागी बन सकते हैं।
इस अवसर पर लगभग 500 छात्र छात्राओं सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी बौंसी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बौंसी, विभिन्न विद्यालय के शिक्षकगण, लायंस क्लब ऑफ बोसी के सदस्य, नगर पंचायत बौसी के नगर अध्यक्ष, विधान परिषद के के पूर्व उम्मीदवार, आसरा इंटरनेशनल क्लब के अध्यक्ष देवाशीष उर्फ नीपू पांडे, सहित कई गणमानी लोगों ने अपना उपस्थिति दर्ज कराया।
बताते चले कि जिला अधिकारी के स्वागत में आदिवासी समाज के महिलाओं ने अपने पारंपरिक अंदाज में स्वागत गीत गाकर किया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह माहौल बना है. कि अगर लड़की की शादी हो जाएगी तो वह वहीं पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगी अगर आपका उम्र 18 वर्ष है तो आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कर सकते हैं और 2024 के चुनाव में सहभागी हो सकते हैं