यह तस्वीर है डहुआ पंचायत के हैचला गांव के वार्ड नंबर 14 का. वैसे तो पिछले एक वर्षों से इसमें कार्य चल रहा है. परंतु पिछले 6 माह से इसका कार्य बंद है जिस कारण से आधा अधूरा अवस्था में अभी पड़ा हुआ है बताते चले की सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हर घर नल का जल अगर साल भर इंतजार करने के बाद भी अगर गांव वासी को नहीं मिलता है. तो पंचायती राज का हकीकत आप अंदाजा लगा सकते हैं और आप कहीं ना कहीं यह कह सकते हैं
कि सरकार के कर्मचारी के उदासीन रवैया के कारण यह अब तक नहीं बन पाया है या फिर तो पंचायत के जनप्रतिनिधि के कारण यह कार्य अब तक नहीं हो पाया है क्योंकि यह योजना14 लाख 80 हजार रुपए का है जिसमें अब तक यहां तक ही कम पहुंच पाया है एक साल से लोग इंतजार कर रहे हैं कि अब हमारे घर में नल का जल आएगा परंतु इंतजार अब तक इंतजार में ही रह गया है
बताते चलें कि यह योजना पीएचडी डिपार्टमेंट के द्वारा बनाया जा रहा है बताते चलें कि सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक था ऐसे में अगर 14 नंबर वार्ड वासियों को नल का जल नहीं मिलता है तो यह कहीं ना कहीं सरकार के उदासीन रवैया को दर्शाता है
इस योजना के अंतर्गत पिछले दफा जो भी प्रतिनिधि चुनाव जीते थे उसी समय 1480000 का निकासी हो चुका था मगर अब तक यह बनकर तैयार नहीं हो पाया है तो यह कहीं ना कहीं सरकार को आगे आकर कहना होगा और पब्लिक को बताना होगा किन कारण से अब तक 14 नंबर वार्ड वासियों को नल जल सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है
ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में बताया गया कि पीएचडी डिपार्टमेंट के जो भी अधिकारी आते हैं वह सही जानकारी नहीं देते हैं जिस वजह से हम सभी को भी सही जानकारी नहीं है कि यह क्या बन रहा है किस लिए बन रहा है और किनके द्वारा बनाया जा रहा है संवेदक की मनमानी रवैया को अगर आप देखेंगे तो यहां पर ना तो एस्टीमेट लगाया गया है नहीं कोई रेड रिबन लगाया गया है जो की कोई लोग रात के अंधेरे में ना गिर जाए इसका भी कोई ख्याल नहीं रखा गया है और पब्लिक के सुरक्षा को नजर अंदाज करते हुए अपना पानी टंकी बनाने का कार्य करने में व्यस्त है
नल का जल लाभ नहीं मिलने से ग्रामीणों में काफी रोश व्याप्त है रोश व्याप्त करने वालों में प्रमोद ठाकुर, सावन ठाकुर, तोहिद अंसारी जब्बार अंसारी गफूर अंसारी ताजुद्दीन अंसारी सभी ग्रामीणों का कहना है कि अगर पिछले पंचवर्षीय योजना में ही अगर यह पास हो चुका था तो अब तक हम लोगों को नल जल का लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा है यह सरकार से जवाब मांग रहे हैं साथ ही साथ अगर इस समय गुस्सा का निराकरण नहीं किया गया तो गांव वासी आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की तैयारी में है