पूरे धूमधाम से मनाया गया रजौन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में अनंत चतुर्दशी

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

आज दिनांक 28/ 9 /23 रोज गुरुवार को पूरे हर्षो उल्लास के साथ रजौन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया ! बताते चलें की अनंत चतुर्दशी के दिन आज सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों सहित ठाकुरबारियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ! सनातन धर्म में अनंत चतुर्दशी की महत्व बहुत बड़ी है ,इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा होती है.

यह पर्व भाद्र महीना के शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस पर्व में 14 गाठों के धागे से बने अनंत की पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना कर इस धागे को पुरुष अपने दाहिने हाथ और महिलाएं अपने बाई भुजा पर बांधती हैं ! पुराणों में इस बात का भी जिक्र है की अनंत भगवान विष्णु के शेषनाग का नाम है!

इस पूजा को करने से घर में सुख, समृद्धि, शांति आती है!इसी क्रम में रजौन राजबनेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर, काली मंदिर,चकसफिया शिव मंदिर, पुंसिया दुर्गा मंदिर, खैरा ठाकुरबारी ,सिंहनान दुर्गा मंदिर,मोहना, खरवा ,रूपसा, तिलकपुर, झिकटा, आदि देवस्थानों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अनंत भगवान की कथा श्रवण को पहुंचे !रजौन में पंडित अजीत पांडे ,पंडित डब्लू मिश्रा ,खैर मंदिर में पंडित फनी भूषण पाठक ने श्रद्धालुओं को अनंत भगवान का कथा श्रवण करवाया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now