भागलपुर हँसडीहा मुख्य मार्ग पर बनियारा के समीप पिकअप और बाइक के टक्कर में पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
रिपोर्ट :-निज संवाददाता बौंसी
बताते चलें की बोसी प्रखंड के रांगा गांव के राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता घनश्याम यादव के पुत्र सरवन यादव पूर्णिमा को लेकर आज पूजा करने के लिए अपने पत्नी के साथ बाइक से बासुकीनाथ धाम जा रहे थे इसी बीच रास्ते में पिकअप की टक्कर से दोनों की मौत हो गई घटना सुबह की बताई जा रही है यह घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
साथ ही साथ मृतक के पिता और बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें त्वरित कार्रवाई करते हुए हंसडीहा पुलिस के द्वारा वाहन को जप्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है। बताते चले की पिछले 5-7 सालों से यह बोसी में रहकर ही अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई करवाया करते थे और बोसी में ही रहा करते थे, तीन भाइयों में से दूसरे भाई के मौत पर पिता गमो का पहाड़ टूट पड़ा है