बताते चलें कि पंचायत के मुखिया श्रीमती रवैया मनौवर के द्वारा 24 लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत आश्रितों को तीन-तीन हजार का चेक बांटा गया। मुखिया जी से विशेष बातचीत के क्रम में जानकारी प्राप्त हुआ कि 2021 के आसपास लॉकडाउन के वजह से जिन जीन परिवार में मृत्यु हो गई थी उनको अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया था
जिसकी पीड़ा हमें समझ में आ रही थी और हमने इसी योजना के अंतर्गत अब तक 24 लोगों को इस योजना का लाभ पिछले 1 महीने में दिलवा चुकी हूं आगे उन्होंने कहा इस तरह के गरीबों के लिए कई योजना सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है जिन्हें धरातल पर उतारने की भरपूर कोशिश की जा रही है और यथाशीघ्र अब तक छुटे हुए सभी लाभूक को यह राशि दिलाया जाएगा, उन्होंने कहा कि गरीबों की हर एक योजनाओं पर उनकी नजर है और हर योजना को हर घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है जिसे मैं सेवा भाव से कर रही हूं.
लाभुक में हउवा खातून, नूरैसा खातून, बीवी शकीला खातून, सुखदेव सिंह, कामेश्वर मिर्धा, किशन सिंह, सावित्री देवी सहित पंचायत के मुखिया पति श्री मनौवर अंसारी समाजसेवी विपुल कुमार मिश्रा, पंचायत सचिव श्री पशुपति कुमार पंचायत के मुखिया श्रीमती रवैया मनौवर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे सभी लाभों कौन है पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव का एक स्वर में तारीफ करते हुए कहा कि इतनी आसानी से आज तक हमें इस राशि का लाभ नहीं मिल पाया था जो पिछले 1 महीने के अंदर इतनी आसानी से मिल गई इसमें पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव दोनों के सहयोगअतुलनीय है