रिपोर्ट:-निज संवाददाता बौंसी.
आज दिनांक 1.10.2023 को डहुआ गांव में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मोहम्मद खालिद अंसारी, पंचायत के पंचायत सचिव पशुपति कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं एवं पंचायत के सफाईकर्मी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं समाजसेविक उपलब्ध रहे सफाई कर्मियों मे टुनटुन मंडल, सज्जाद अंसारी, सज्जाद अंसारी, बलराम दास कदीर अंसारी सभी ने मिलकर ₹1 प्रतिदिन गांव रहे कचरा विहीन का नारा दिया
इसे हर घर घुम घूम कर कचरा उठाने का निर्णय लिया गया ताकि गांव साफ रहे और स्वच्छ रहे बताते चले इस उपलक्ष पंचायत के पंचायत सचिव एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक परिवार के घर से ₹1 प्रतिदिन लिया जाएगा और उनके घर से सारा कचरा सफाई कर्मियों के द्वारा डस्टबिन से उठा कर ले जाकर पंचायत में बने कूड़ेदान में जाकर हर गांव को साफ रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है