ऑटो बचाने के चक्कर में यात्री बस ने माऱी पलटी दर्जनों यात्री घायल

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका जिला अंतर्गत पंजवारा थाना क्षेत्र के पंजवारा गोड्डा मुख्य सड़क मार्ग के निर्जरी गांव के पास मंगलवार अपराह्न भागलपुर से गोड्डा जा रही यात्री बस अचानक ऑटो रिक्शा सामने आ जाने से अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गई जिसमें सवार लगभग दो दर्जन यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पंजवारा थाना मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से बस का शीशा तोड़ते हुए यात्रियों को बाहर निकाल और स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर दिनेश कुमार ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला को उनके परिजनों द्वारा गोड्डा ले जाया गया

घायलों में फुलेरा के विशंभर यादव का पुत्र मनसुख कुमार गुड्डा की रिंकू देवी एवं मंटू लिया पंजवारा थाना क्षेत्र के दुबराजपुर की आंगनवाड़ी सेविका रेखा देवी झारखंड गोड्डा जिला के सिमरतरी की मंजू मोमत पथरा् अमरपुर की फुल कुमारी देवी मीना देवी मूंछ हर की रेखा देवी जो आंशिक रूप से घायल थी को प्राथमिक उपचार किया गया । इधर पंजवारा थानाअध्यक्ष अनिल कुमार साह ने बतलाया की भागलपुर से आ रही यात्री बस क्षेत्र के निर्झरी गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया गया एवं दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now