पुत्री के जन्म दिवस पर वार्ड सदस्य ने किया वृक्षारोपण का कार्य.

रिपोर्ट:-निज संवाददाता बौंसी.

बताते चले की डहुआ पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्या श्रीमती सरस्वती देवी अपनी पुत्री के पहले जन्म दिवस पर पांच पौधे का रोपण किया. जिसमें सागवान, महोगुणी, गम्हार जैसे वृक्षों का रोपन किया गया उन्होंने बताया कि मैं एक वार्ड सदस्य होने के नाते प्रखंड कार्यालय में कई बार के मीटिंग में शामिल हुई जिसमें हमें यह सीखने को मिला कि वृक्ष हमारे लिए बहुत जरूरी है.

सरकार इसके लिए बहुत सारे योजना लेकर आ रही है और बहुत रुपया भी खर्च कर रही है मगर जब तक आम जनता जागरुक नहीं हो जाते और वह अपने इस तरह के आयोजन पर अगर वृक्ष नहीं लगाएंगे तो एक दिन कहीं ना कहीं हम सबों के लिए प्रदूषण भयानक रूप ले लेगा और और बड़े-बड़े शहरों के तर्ज पर यहां भी ऑक्सीजन खरीदने को लोग मजबूर हो जाएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए मैं कार्य को करने का मन बनाया और करने में सफल भी हुई.

हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा और हम कई रोगों से बचे रहेंगे. जिससे आने वाले पीढ़ी को भी काफी लाभ का भी सामना मिलेगा इस तरह के कार्यक्रम से कहीं ना कहीं महिलाओं को और समाज के लोगों को एक सिख जरूर मिलेगी और इस तरह का कार्यक्रम एक वार्ड सदस्य के द्वारा किया जाना बहुत ही सराहनीय है.

यह कार्य सभी लोगों को करनी चाहिए यह बात वार्ड सदस्य सरस्वती देवी ने कही.. विशेष बातचीत के क्रम में वार्ड सदस्य में बताया कि हमें यह प्रोत्साहन करने का कार्य विपुल कुमार मिश्रा के द्वारा किए गए कार्यों से मिला था!ठीक इसी वजह से अगर मेरे द्वारा किसी कराए गए कार्य से अगर कोई लोग प्रभावित होगे इस तरह के कार्य करेंगे तो हमें भी कहीं ना कहीं गर्व महसूस होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now