स्वच्छता का एक सफल अभियान डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

आज दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को बांका बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बीआरसी सभागार में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के 25 विद्यालयों के 50 शिक्षकों का स्वच्छता शिक्षा आधारित प्रशिक्षण दिया गया.जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति बच्चों में व्यवहार परिवर्तन किया जाना है। इस प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन मणिकांत प्रसाद गुप्ता डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाराहाट, बांका के द्वारा किया गया।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति बच्चों में व्यवहार परिवर्तन किया जाना है। आप लोग अपने-अपने विद्यालय के बच्चों में स्वच्छता प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्य करना है। डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया एक कड़ी का काम करता है। चुकी बाल्यावस्था मे ही बच्चों में सीखने की आदत को बरकरार रखते हैं।

संस्था के जिला लीड भागलपुर शंभू कुमार सिंह ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य बाल्यावस्था से ही बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने की जानकारी प्रदान करना, आदत बनाना तथा दैनिक जीवन में निरंतर व्यवहार में लाना है। बच्चों में बहुत सी बीमारियां स्वच्छता के अभाव के कारण होती है , जिस वजह से कभी-कभी बच्चों की मृत्यु भी हो जाती है। इस कार्यक्रम के सहयोग से बच्चों के 20% तक मृत्यु दर को कम कर सकते हैं ।इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। प्रशिक्षित शिक्षक स्वच्छता शिक्षा अपने -अपने विद्यालय में सप्ताह में एक दिन बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे ।

प्रशिक्षण में व्यक्तिगत स्वच्छता , घर की स्वच्छता , विद्यालय की स्वच्छता, बीमारियों से देखभाल एवं आसपास की एकस्वच्छता की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई । प्रशिक्षण में विद्यालय समन्वयक चंद्रकांत भारती आनंदी प्रसाद सिंह, एवं राजीव रंजन ने सहयोग किया।

बीआरसी लेखापाल मिथिलेश कुमार सिंह ने स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा पर शिक्षकों को विस्तार से संबोधित किया ,और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर बीआरसी के डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद तबरेज आलम एवं रूपेश कुमार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now