धोनी स्टेशन को लंबी रूट की ट्रेन के ठहराव की मिलने वाली है सौगात.

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बताते चलें कि धौनी रेलवे स्टेशन पर माननीय सांसद गिरधारी यादव के प्रयास से लंबी दूरी की तीन ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर पहल की गई है। माननीय सांसद जी के नेतृत्व में धोनी स्टेशन पर धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों के प्रतिनिधि मंडल के कोलकाता में रेलवे के जी. एम. अधिकारियों से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सोपा था।

अब इसका सार्थक परिणाम भी दिखने लगा है। रेलवे के पूर्वी जोन की ओर से गोड्डा से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा रांची एक्सप्रेस और गोड्डा टाटानगर एक्सप्रेस को धौनी स्टेशन पर रोकने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव पर बोर्ड का मोहर लगाते ही इन ट्रेनों का स्टॉप पर यहां पर मिल जाएगा और बहुत जल्द ही आरपीएस काउंटर चालू हो जाएगा।

धोनी रेलवे स्टेशन पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लंबी दूरी पर जाने वाली पांच ट्रेन के ठहराव सहित आरक्षण काउंटर के लिए 16 अगस्त से लगातार 17 दिन अनिश्चित कालीन धरना के अवधि में ही माननीय सांसद बिहारी गिरधारी यादव प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, रेल संघर्ष संगीत समिति के अध्यक्ष श्री सिकंदर यादव, कोषाध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह और सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन सभी एक साथ हावड़ा जाकर रेलवे अधिकारी के जी. एम. से वार्ता के परिणाम स्वरुप माननीय सांसद जी के लगन मेहनत से रेलवे बोर्ड ऑफिस में लोगों की मांगों को लेकर प्रस्ताव भेजा। प्राप्त पत्र से रजौन क्षेत्र के जनता को काफी खुशी हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now