गलत नीयत से घर में घुसे अपराधियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर ली खबर

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

मामला रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान पंचायत अंतर्गत दयालपुर गांव का है। जहां सोमवार देर रात्रि एक घर में चोरी व छेड़खानी करने के दौरान आरोपितों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. उक्त अपराधियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर गांव के ही एक मंदिर में एक खंभे से बांधकर जमकर दोनों की खबर ली।रजौन पुलिस को जब इसकी सूचना मिली,तब घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के उपरांत हाई वोल्टेज ड्रामा ग्रामीणो और पुलिस के बीच चली ,प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन सर्किल इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव को स्वयं दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा ,तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने उक्त बंधक बनाए गए दोनों अपराधियों को पुलिस के हवाले किया।

रजौन पुलिस ने दोनों अपराधियों को एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर रजौन थाना ले आई है।ग्रामीणों ने रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पर उक्त अपराधियों से साठगांठ और उनके दलाल होने का आरोप लगाया। दयालपुर ग्राम निवासी रविंद्र यादव की पत्नी रिंकू देवी ने रजौन थाने में लिखित आवेदन देकर सोमवार की देर रात करीब 2:00 बजे कोडली गोपालपुर गांव के मेघु यादव का पुत्र फंटूश यादव उर्फ कूरवा यादव कैथा गांव के गुनी ठाकुर का पुत्र जितेंद्र ठाकुर के अलावे सिंह नान गांव के सहदेव मंडल का पुत्र विनोद उर्फ विष्णु सिंह पर घर पर सोमवार की देर रात जबरन घुसकर चोरी व छेड़खानी का आरोप लगाया है ।

हो हल्ला होने पर ग्रामीणों ने फंटूश यादव व जितेंद्र ठाकुर को पकड़ लिया, जबकि अन्य अज्ञात भागने में सफल रहे जिसमें विष्णु सिंह का भी नाम शामिल है। ये सभी अपराधी हथियार से लैस थे। ग्रामीणों की अगर माने तो उन्होंने पुलिस पर अपराधियों का साथ देने का आरोप लगाया। बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बतलाया कि कुछ दिन पूर्व बाराहाट थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर में हुई गोलीबारी की घटना का आरोपी राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर पर दविस दी थी लेकिन वह मौके से फरार हो गया था । उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाए पुलिस पर लगाए आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now