पटना निगरानी विभाग की टीम ने चानन थाने में पदस्थापित घूसखोर एएसआई को रंगे हाथ दबोचा
रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बांका जिला के चांदन थाने में पदस्थापित एएसआई मनोज पासवान 20000 रुपए घूस लेते निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा। गिरफ्तारी के पश्चात निगरानी टीम ने उक्त घूसखोर अभियुक्त को अपने साथ लेकर पटना चली गई है। निगरानी टीम द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। निगरानी टीम की अगुवाई जितेश पांडे और देवीलाल श्रीवास्तव कर रहे थे।
चांदन थाना के एएसआई मनोज पासवान एक केस में सहायता पहुंचाने की ऐवज में एक मोटी रकम तय की थी जिसकी पहली किस्त मंगलवार को देनी तय हुई थी, जिसकी सूचना फरियादियों ने निगरानी विभाग पटना को दे दी, जिसकी जांचों उपरांत सत्यता पाई गई । इसके बाद निगरानी टीम ने मंगलवार की संध्या कार्यवाही करते हुए एएसआई मनोज पासवान को ₹20000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस कार्यवाही के बाद घूसखोरी में सनलिप्त भ्रष्ट लोगों के बीच हड़कंप मच गई है।