रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप
रजौन प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक माता रानी दुर्गा मंदिर में महा अष्टमी पर मंदिरों के पट खुलते ही सुबह सवेरे शारदीय नवरात्र पर आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना प्रकांड पंडितों द्वारा यजमानों से कराने के उपरांत श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए मेला समिति के सदस्यों द्वारा और स्थानीय प्रशासन की सहयोग से डलिया चढाने वाली महिला श्रद्धालुओं को कतारवद तरीके से पूजा अर्चना के लिए पूरी विधि व्यवस्था के साथ खोल दी गई और शांतिपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना करवाई गई-
यह सिलसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहा । मालूम हो कि शारदीय नवरात्र पर महा अष्टमी के दिन देवी मां को डलिया चढ़ाने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। इसमें श्रद्धालुओं की माता से मन्नतौ की भिक्षा मांगने से लेकर मन्नते पूर्ण होने दोनों की खुशियां सम्मिलित रहती है। आज इसी क्रम में रजौन मोदीहाट के दुर्गा मंदिर में विद्वान पंडित अजीत पांडे, मनोरंजन चौधरी, पवन तिवारी के द्वारा आचार्य बने अनिल यादव से विधिवत्त मंत्रोउच्चारण के साथ धार्मिक कार्य संपन्न करवाया गया ।

वहीं महामाया दुर्गा मंदिर खरवा ,पुंसिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, सिंहनान के अति प्राचीन दुर्गा मंदिर, राजवर दुर्गा मंदिर ,रानी टिकर दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में महा अष्टमी पर मैया महागौरी की पूजा अर्चना संपन्न कराने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पटो को खोल दिया गया। बताते चले कि कल नवरात्र मैया के नवे स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के साथ दुर्गा पूजा अपने पूरे परवान पर रहेगी।