अपहृत नाबालिक की खोज में ठोकरे खा रहे माता-पिता, पुलिस बनी लापरवाह

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

24 दिन बीत जाने के बाद भी धौरेया थाना अंतर्गत लक्ष्मीकित्ता गांव से अपहृत पप्पू साह की नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री की बरामदगी धोरैया पुलिस नहीं कर पाई है यहां तक की अपहृत लड़की के परिवार वालों द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी अभी तक स्थानीय धोरैया पुलिस द्वारा नहीं की गई है जिससे नामजत अभियुक्त गण खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार वालों के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अपनी नाबालिक लड़की की बरामदगी के लिए मां-बाप पुलिस प्रशासन की असहभागिता से दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गए हैं।-

अंततः पीड़ित परिवार के अभिवावक पप्पू शाह ने तंग आकर और भयभीत होकर बांका पुलिस कप्तान उपमहानिरीक्षक पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर से लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत की है साथ ही साथ पीड़ित परिवार ने धोरैया थाना अध्यक्ष पर चार सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने के बाद जबरन इल्जाम भी लगाया है उन्होंने स्पष्ट रूप में कहा है कि 22/10/2023 दिन रविवार को दुर्गा पूजा देखने गई लड़की को अपहरण कर गांव के ही लोगों ने कहीं छुपा रखा है लेकिन धोरैया थाना अध्यक्ष इस पर गंभीर नहीं दिख रहे वही एक गिरफ्तारी नामजद अभियुक्त छोटू रजक की होने के बाद रातों-रात अंधेरे में उसे भी छोड़ दिया गया जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए फिल वक्त धोरैया थाना अध्यक्ष इस अपहरण के तथाकथित दायर प्राथमिककी में आगे क्या कदम उठाते हैं यह भविष्य की गर्त में छुपा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now