छठ व्रत्तियों की सुविधा को लेकर श्रमदान देते रजौन प्रखंड क्षेत्र के युवकों की टोली

बिहार के प्रसिद्ध लोक आस्था का महापर्व प्रत्यक्ष दर्शी भगवान भास्कर के चार दिवसीय पर्व को लेकर रजौन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर लोग निस्वार्थ भाव से तन मन धन लगाकर छठ घाटों की तैयारी में जुटे हुए हैं । शुक्रवार को कद्दू भात से शुरू हुए इस महा आस्था का पर्व का आज दिनांक 18/11/2023 रोज शनिवार को व्रतयों द्वारा द्वारा देर शाम खरना के प्रसाद के साथ द्वितीय दिवस का कार्यक्रम शुरू होगा। –

तदुपरांत प्रथम सांय कालीन भगवान भास्कर को अर्ग रविवार के दिन और ठीक इसके सुबह सोमवार को उदय गामी भगवान भास्कर को अर्ग के साथ इस महापर्व का समापन और निस्तार किया जाएगा।इसी क्रम में कई जगह प्रशासनिक स्तर पर छठ घाटों की तैयारी को लेकर तैयारी की गई है कई खतरनाक छठ घाटों परआपदा मित्रों और गोताखोरों की भी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा सुलभ करवाई गई है तो कई जगहों पर लोग इस लोक आस्था के महापर्व को लेकर श्रमदान के माध्यम से निस्वार्थ व्रतियों की सुविधा हेतु छठ घाटों तक उनके जाने के लिए रास्तों को सुगम साफ सुथरा और उबर खाबर जगह पर मिटटी भराई का काम कर रहे हैं।

रजौन प्रखंड क्षेत्र के आदर्श गांव से अलंकृत बरौनी गांव के मुकेश कुमार वार्ड सदस्य वार्ड संख्या 13,विमल यादव, सचिन कुमार, मणि विनय चौधरी,पंकज सिंह,पवन यादव,रणवीर यादव, बांके बिहारी लाल, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार की अगुवाई में छठ व्रतियों के लिए छठ घाट व रास्ते को सुगम व सुलभ बनाते हुए अपना श्रमदान दिया और पूरे प्रखंड वासियों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया कि बिना किसी सरकारी योजना व सहायता के भी छठ घाटों की तैयारी हम सभी एकजुट होकर श्रमदान से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now