मुरादपुर गांव से बकरी चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर गांव से चोरी गए 23 बकरी में से एक दर्जन बकरी के साथ बकरी चोर को रजौन पुलिस ने किया गिरफ्तार। रजौन प्रखंड क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के मुरादपुर गांव से बकरी पालन व्यवसाय से जुड़े दीपक कुमार पिता अरुण प्रसाद सिंह के बकरी फार्म से दिनांक 16 /11/ 2023 को रात में चोरों के एक गिरोह ने 23 बकरा पर हाथ साफ कर दिया था! –

जिसके बाद से बकरी पलक ने बड़ी होशियारी के साथ बकरी की खोज प्रारंभ कर दी 23/11/ 23 दिन गुरुवार को गुप्त सूचना पर जैसे ही दीपक को बकरी के अमरपुर के डुमरामा गांव में होने की बात पता चली,रजौन थाने में इसकी सूचना दी गई ,जिसके उपरांत रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने अमरपुर थाना के सहयोग से डुमरामा गांव से 12 बकरी सहित चोर नीरज दास को हिरासत में लेकर रजौन थाने ले आई है।

-बकरी वेबसायी दीपक कुमार ने बतलाया कि डुमरामा गांव के लखन लाल दास के घर से नौ बकरी एवं नीरज दास के घर से तीन बकरी की बरामदगी हुई है। वही बकरी पलक दीपक कुमार बतलाते हैं कि वह इस व्यवसाय से सन 2021 ई से जुड़े हुए हैं जिसमें पहली बार यह घटना चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया। मेरे बने दो बकरी के शैडो में से एक में रखी गई 23 बकरी को चोर चुरा ले भागे थे जबकि दूसरा शेड सुरक्षित बच गया था। आज जिस्म से 12 बकरी को रजौन पुलिस ने बरामद कर लिया जबकि नौ खस्सी का अभी भी कुछ पता नहीं है ।बकरी पालक दीपक कुमार के बयान पर रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मामले को दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now