प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या क्षेत्र में कोहराम

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका जिले में एक युवक के आत्महत्या कर लिए जाने के बाद हड़कंप का माहौल बना हुआ है. गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की गई. घटना शुक्रवार की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 17 साल के एक युवक का शव पेड़ के फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है.-

मृतक की पहचान चांदन थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव निवासी प्रकाश कापरी के 17 वर्षीय पुत्र जसवंत कापरी के रूप में हुई है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है.गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. फिलहाल इस मामले में कोई भी कुछ बताने से कतरा रहा है. मौके पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी एवं चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं परिजनों का कहना है कि “युवक की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.-

जबकि बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि “युवक के शरीर में कहीं किसी प्रकार की मारपीट के निशान नहीं है और युवक के मोबाइल में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम स्टेटस को देखा गया तो पता चलता है कि प्रेम प्रसंग का मामला है.”लड़की कल ही बाल सुधार गृह से निकली है. लड़की ने लड़के के मोबाइल पर मैसेज भी किया है. लेकिन दोनों में बात नहीं हुई है जिससे पता चलता है कि युवक ने खुद ही सुबह आत्महत्या कर की है. फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now