रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी शह जिला पदाधिकारी बांका अंशुल कुमार द्वारा डी एन सिंह कॉलेज भूसिया रजौन सहित बी डी एकेडमी खेमीचक अमरपुर में निर्वाचन पुनरीक्षण संबंधी कार्य की समीक्षा की गई साथ ही स्विप कार्यक्रम में भाग लिया । मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह ने उपस्थित आगंतुको , छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों ,बीएलओ को संबोधित करते हुए –
लोकतंत्र में मताधिकार के अधिकार की बात बतलाई। इस दौरान उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले बी एल ओ को सम्मानित किया । दीप नारायण सिंह कॉलेज में स्विफ्ट कार्यक्रम के तहत उपस्थित अधिकारियों के साथ बैलूनगुच्छ आकाश में उड़कर इसका शुभारंभ किया। डीएम अंशुल कुमार ने निर्धारित तय समय सीमा के अंदर निर्वाचन कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया । वहीं 17 वर्ष पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन वोटर कार्ड में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कहीं और दूसरों को प्रेरित करने की बातों पर भी जोड़ दिया ।मौके पर रजौन वीडियो राजकुमार पंडित धोरैया वीडियो ,बीपीआरओ दीपशिखा मैडम सीडीपीओ फिरदौस शेख महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र प्रसाद सिंह बीसीएम प्रफुल्लचंद्र सिंहाआदि उपस्थित थे