रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बुधवार देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से इंडियन बैंक में लगी आग ने लाखों का नुकसान तो किया ही किया बैंक का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है ! रजौन थाना रोड बस स्टैंड के पास स्थित इंडियन बैंक में बुधवार देर रात्रि आग लगने से अचानक बैंक से आपातकालीन सायरन की घंटी बजने लगी सायरण की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे इंडियन बैंक के अंदर से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी ,सूचना मिलते ही एएसआई मनोज झा थाना मैनेजर उदय कुमार सिंह बैंक पहुंचे व बिजली विभाग को फोन कर बिजली कट करवाया-
इसके उपरांत फायर ब्रिगेड को फोन पर इसकी सूचना दी गई ।रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के समक्ष बैंक का मुख्य दरवाजा खोला गया और पुलिस और पब्लिक के समन्वय और आपसी सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर शेष आग बुझाया गया ।मौके पर अगलगी की सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार सहित अन्य बैंक कर्मी भी पहुंचे ।इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार ने बतलाया कि बैंक के अंदर फर्नीचर ,जरूरी कागजात सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान और बिजली वायरिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जल्द ही इसे दुरुस्त कर बैंक के कार्य को आम पब्लिक के लिए सुचारु कर दिया जाएगा।