रिपोर्ट:-विपुल कुमार मिश्रा.
15वीं वित्त आयोग योजना के अंतर्गत पंचायत समिति फंड से बनने वाला पीसीसी सड़क मार्ग 4 से 5 मंथो में टूटने के कगार पर बौसी प्रखंड अंतर्गत डहुआ पंचायत के हैचला गांव मे चार माह पूर्व बने पीसीसी सड़क बहुत जगह जर्जर हो चुका है और बहुत जगह टूटने के कगार पर है जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और उनका कहना है कि यह कौन सा काम है जो महज 4 से 5 मंथ में ही टूटने लगा है साथ ही साथ ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया इसमें काफी व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार भी फैला हुआ है-
ग्राउंड जीरो पर मैं जब तहकीकात किया तो एक बात समझ में नहीं आ रही थी आखिर किन इंजीनियर साहब ने इन्हें पास किया और उनकी क्वालिटी को कैसे चेक किया और यह गुणवत्ता से सड़क बने यह परमिशन देने के पहले उन्हें क्यों नहीं दिमाग में ग्रामीणों से सहयोग लेने की कोशिश करने इच्छा जाहिर हुई ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इसे यथाशीघ्र मरम्मत कराया जाए अन्यथा हम सभी ग्रामीण एक दिन प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर इसकी जांच कराएंगे और इसमें हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे ग्रामीणों में कामेश्वर मिर्धा, जयेंद्र सिंह, अरविंद यादव, सुखदेव सिंह, मोतीलाल राय, सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर इसकी जांच करने की मांग की