शिवमणि चिल्ड्रन एकेडमी रजौन में आपदा से बचाव को लेकर कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

शिवमणि चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय रजौन में बच्चों को बारीकी से आपदा के समय बचाव को लेकर एक कार्यक्रम के तहत मॉकड्रिल कराया गया।”कहते हैं सीखने और सीखाने का जज्बा अगर हसरत बन जाए तो इसकी कोई उम्र नहीं होती” जिसका जीता जागता उदाहरण शिवमणि वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के सचिव व समाज सेवी शिवपूजन सिंह ने पेश किया,-

उन्होंने अपने साथ आपदा टीम के सदस्य हेमशंकर कुमार,कुमार चंदन आपदा मित्र अभिषेक कुमार के साथ बच्चों के अंदर आपदा के समय आत्मविश्वास और संयम के साथ भूकंप ,आग लगी ,सर्प डंस ,पीएचटी रेस्क्यू ,सड़क हादसे,से संबंधित अप्रत्याशित रूप से घटने वाली घटना के प्राथमिक उपचार और बचाव का मॉक ड्रिल के माध्यम से इसकी जानकारी दी ।छोटे-छोटे बच्चों ने इस तकनीक को समझा, जाना और आत्मसात किया साथ ही खुद से करके काफी उत्साहित भी दिखे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित तमाम छात्र इस कार्यक्रम में मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now