भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंटर स्तरीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलवारा में बुधवार को मटन पार्टी किया गया मटन पार्टी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षक के शामिल होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए इससे ग्रामीणों ने विद्यालय में हंगामा बताया पूरे दिन विद्यालय हंगामा होता रहा ग्रामीण नरेंद्र कुमार चौधरी नवीन मंडल संजीव कुमार ठाकुर सुधांशु कुमार झा सोनू कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन पदाधिकारी के मिली भगत से मटन पार्टी चलता है बच्चों को मीनू के अनुसार खाना नहीं मिल रहा है –
वहीं शिक्षक मटन पार्टी खा रहे हैं दूसरी ओर विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट हो रही है पुलिस ने मामले को शांत कराया पूर्व प्रधान अध्यापक शीला कुमारी व ग्रामीण ने बताया कि परिवार को लेकर बुधवार को वर्तमान प्रभारी द्वारा मेरे साथ व्यवहार करते हुए मारपीट की गई इसकी जांच पुलिस कर रही है। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदेश्वर पांडे ने कहा कि मैं स्कूल जांच के लिए आया था-
पूर्व से परिचित शिक्षक ने मुझे खाने के लिए बोला और हम मटन चावल खाने लगे किसी ने इसका वीडियो बना लिया इसमें मेरी क्या गलती है विद्यालय में मटन की पार्टी होना उचित होने के सवाल पर उन्होंने बोला कि विद्यालय के मध्यान भोजन की राशि से पार्टी नहीं होनी होती है शिक्षक अपने मन से पार्टी कर रहे थे थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शिक्षा की मौखिक बात एवं विद्यालय की बिगड़ी विधि व्यवस्था को देखकर पुलिस गई थी मामले में की जांच हो रही है इस संबंध में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है।