रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
अयोध्या उत्तर प्रदेश में श्री राम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण के लिए अभिमंत्रित विशाल अक्षत कलश पहुंची रजौन। यह अक्षत कलश पूरे रजौन प्रखंड क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए सनातन धर्म प्रेमियों को अक्षत वितरण कर आमंत्रित करेगी।
यह कार्यक्रम एक शोभा यात्रा के रूप में सनातन धर्म प्रेमियों को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अभिमंत्रित अक्षत कलश द्वारा सनातन धर्म प्रेमियों को अक्षत देकर न्योता दे रही रही है। शुक्रवार 29 दिसंबर को रजौन प्रखंड वासियों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ जब रजौन सब्जी हॉट स्थित भव्य काली मंदिर प्रांगण मे अभिमंत्रित कलश पहुंची जहां से सनातन धर्म प्रेमियों ने कलश भ्रमण सह अक्षत वितरण आमंत्रण यात्रा की शुरुआत की ।इस कलश शोभा यात्रा में अनगिनत सनातन धर्म प्रेमी भागीदार बनकर पुण्य के भागी बने।आज यह अभिमंत्रित अक्षत कलश परिभ्रमण सह वितरण शोभा यात्रा रजौन बाजार मुख्य सड़क मार्ग होते हुए धौनी बनगांव पुंसिया अजीत नगर बाराटिकर लीलातरी कठचातर भुसिया उपरामा कठौन नपटोलिया होकर पुनः रजौन पहुंची जहां से पुनः रजौन उत्तरी क्षेत्र के लिए निकल पड़ी।