भागलपुर लोहिया पुल पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक का ब्रेक हुआ फेल

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

घटना रविवार के सुबह 6:30 के आसपास की बतलाई जा रही है जब भागलपुर यार्ड से ट्रेन की एक बोगी लोहिया पुल होते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन के फ्रंट पर ले जाया जा रहा था तभी अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से उस पर लथी हुई ट्रेन की बोगी सहित 18 चक्के वाली ट्रक पुल के नीचे सब्जी हाट जाने वाले रास्ते के तरफ गिरकर फंस गई गनीमत रहा की ट्रक का पिछला 12 पहिया पुल के ऊपर फस कर रह गया अन्यथा एक बड़ा हादसा यकीनन संभव था।-

यह पुल अमुनन 8:00 के बाद से काफी भीड़भार वाली जगह मानी जाती है, क्योंकि रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड ,सब्जी हाट सहित भागलपुर के हर कोने में जाने के लिए लोग यहीं से टेंपो और ई रिक्शा पर चढ़ते हैं ।ऐसा बताया जा रहा है कि यह बोगी स्टेशन के आगे लगनी थी और इसे एक रेस्टोरेंट का रूप देना था अभी रेस्क्यू टीम के द्वारा ट्रेन की बोगी को हटाने का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है । आसपास प्रशासन ने घेराबंदी डाल दी है । आम पब्लिक के लिए आने-जाने के रास्ते बदल दिए गए हैं । छोटी बड़ी गाड़ियों के परिचालन का भी रास्ता बदल दिया गया है , ताकि जल्द से जल्द इस ट्रेन की बोगी सहित क्षतिग्रस्त ट्रक को वहां से हटकर रास्ते को परिचालन हेतु फिर से आम लोगों के लिए बहाल कर दिया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now