धनकुंड पुलिस ने विदेशी शराब के साथ वाहन सहित तस्कर को दबोचा

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

धनकुंड थाना पुलिस को दिनांक 31/12/2023 रोज रविवार को गुप्त सूचना पर 5:40 पर दो मोटरसाइकिल पर सवार कुल चार लोगों को शराब के साथ आने की सूचना मिली जिसमें तस्करों का ग्राम आठ पहरा गंगा करहरिया होते हुए भागलपुर की ओर जाने की बात कही गई।

पुलिस अवर निरीक्षक मंटू कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही नीतीश कुमार सिपाही मुकेश कुमार निराला सिपाही आनंद कुमार के साथ तस्करों को पकड़ने का जाल बिछाया निश्चित समय अनुसार अठ पहरा चौराहा के समीप 6:55 पर गहिरा नदी की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति आते दिखे पुलिस सघन जांच टीम को देखते ही यह लोग भागने का प्रयास किया -लेकिन पुलिस ने ख़देड कर दो वाहन सहित दो तस्करों को पकड़ लिया, जबकि अन्य दो पासर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार तस्कर ने भागने के क्रम में शराब से भरी बोरी को वहीं बगल में फेंक दिया गिरफ्तार तस्कर ने अपनी पहचान परशुराम कुमार 22 वर्ष पिता स्वर्गीय लूटन मंडल घर देवडांड जबकि दूसरा मोनू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता स्वर्गीय गुलाब कृष्ण वर्मा घर बटसार दोनों थाना धोरैया बांका बतलाया, जबकि पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार पासर तस्कर की पहचान इन्होंने वरुण मंडल 35 वर्ष पिता दिनेश मंडल घर देवडांड और गुंजन कुमार उम्र 20 वर्ष ग्राम लौगाई धोरैया बांका बतलाया।

दोनों जप्त वाहन में हीरो ग्लैमर और टीवीएस मोटरसाइकिल है, जिससे प्लास्टिक के बोरे में आरएस व्हिस्की 375 एम एल की 10 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई तथा अन्य 14 बोतल तस्करों द्वारा बोरा फेंकने की वजह से टूट गया जिसे पुलिस ने वही विनस्ट कर दिया। उपर्युक्त गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय करने के आरोप में बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए बांका जेल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बतलाया की नए वर्ष को लेकर शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सघन वाहन जांच अभियान जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now