रिपोर्ट:- गोपाल जी कश्यप.
नव वर्ष के आगाज पर जहां एक तरफ खुशियों का दौरा चल रहा था वहीं पुंसिया ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर पूजा करने बाइक से जा रहे जीजा साले की कमलपुर मोर के समीप तेज रफ्तार मिनी ट्रक से हुई टक्कर में बाइक चालक की मौत पर परिवार में मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के गोलाहू ग्राम वासी सूरज यादव उम्र 32 वर्ष नए वर्ष पर अपने ससुराल रजौन थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव आया हुआ था
जहां नववर्ष के पहले दिन सूरज यादव अपने साले नुनु मणि यादव उम्र 26 वर्ष के साथ पूजा करने महादेव मंदिर जैठोर के लिए निकल पड़ा,जहां रास्ते में ही मिनी ट्रक की सीधी टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं पीछे बैठा जीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मृतक नूनू मणि यादव अपने पीछे दो पुत्र पत्नी जूली देवी सहित भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही दरोगा नाज़नीन रफी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व मानवता का परिचय देते हुए पुलिस गश्ती गाड़ी से घायल युवक सहित मृतक के शब को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया जहां घायल का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु मायागंज रेफर कर दिया गया वहीं मृतक के परिजनों का सीएचसी परिसर में पहुंचने पर करुण कन्द्रन से माहौल गमगीन हो गया थोड़ी देर के उपरांत मुआवजा की मांग पर परिजन ने सीएससी परिसर में मृतक के सब को पुलिस के हवाले करने से मना कर दिया और अंचल अधिकारी व थाना अध्यक्ष को बुलाने की मांग पर अड़ गए
दोनों अधिकारी मौके पर पहुंच कर सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दिया तदोपरांत परिजन ने पोस्टमार्टम हेतु शब को पुलिस के हवाले किया।इधर थाना अध्यक्ष रजौन मनोज कुमार सिंह ने बतलाया कि मिनी ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। वाहन मालिक व चालक की पहचान की जा रही है, पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में लग गई है।