रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
गुरुवार को सुबह 9:30 बजे भागलपुर से दुमका जाने वाली शिव शक्ति यात्री बस धौनी स्टेशन के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने में हुई दुर्घटनाग्रस्त लगभग 18 यात्री हुए घायल पांच की स्थिति गंभीर घायलों में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कई एएनएम सहित शिक्षक बाराहाट पुंसिया के बैंक अधिकारी शामिल गंभीर रूप से जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद रजौन से भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है.
बताते चलें कि सुबह 9:50 के आसपास भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन बाजार की धौनी स्टेशन के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही शिव शक्ति यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्तहो गई और स्टेशन मोर के समीप स्थित पुलिया पर जा चढ़ी हादसा इतनी भीषण थी की एक तेज आवाज के साथ आसपास के लोगों को चौका दिया साथ ही बस के केबिन में बैठे यात्री सामने के शीशे तोड़ते हुए बाहर की ओर फेंका गए अंदर बैठे कई यात्रियों ने बताया की हादसा इतना भयानक था कि एक जोरदार आवाज के साथ सीट पर बैठे लोग सीट सहित आगे की ओर फेंका गए।
घटना के उपरांत स्थानीय लोगों की भीड़ देखते ही देखते घटनास्थल पर जमा हो गई और घायलों के मदद को आगे बढ़ चली इस बीच रजौन पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और एंबुलेंस ने ज़ख्मियों को बिना वक्त गंवाए रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों में मोटरसाइकिल सवार कठचातर ग्राम निवासी बिंदेश्वरी यादव का पुत्र संदीप कुमार उम्र 22 वर्ष बतलाया जा रहा है ।
वही यात्री बस पर सवार घायलों में मेनका कुमारी ,विंध्या कुमारी ,पुष्पम कुमारी सभी एएनएम सहित बाराहाट बैंक कर्मी पवन आनंद एसबीआई पुंसिया के वरीय शाखा प्रबंधक एहतेशाम आलम भागलपुर की निमिषा कुमारी, सुजाता कुमारी, सूरज कुमार, लक्ष्मण मंडल, राजेंद्र दास ,खुशबू देवी, मुनीलाल पासवान ,रजौन से उमाकांत गुप्ता सहित कई अज्ञात आंशिक व गंभीर रूप से जख्मी थे।