रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन थाना क्षेत्र की औड़हारा गांव में दबंगों ने ऑटो चालक को सिर में मारी गोली, गंभीर स्थिति में मायागंज भागलपुर रेफर. गुरुवार संध्या को रंगदारी न देने के विवाद में दबंगो ने घर में घुसकर ऑटो चालक से मारपीट कर सिर में गोली मार दी । घटना ओडहारा पंचायत भवन के पास की बताई जा रही है। घटना के बारे में गोली लगे युवक के भाई छोटू कुमार ने बतलाया कि चार दिन पूर्व रंगदारी की मांग को लेकर सुरषा यादव मेरे और मेरे भाई जितेंद्र सिंह के साथ गाली गलौज व मारपीट किया था ,लेकिन उस वक्त हो हल्ला करने पर व आसपास के लोगों के एकत्रित हो जाने से यह सभी लोग भाग गए थे ,
आज गुरुवार को अचानक इस बात की खुन्नस लेकर पंचायत भवन के पास घात लगाए सुरसा यादव ने मेरे भाई जितेंद्र सिंह की गाड़ी रोककर उस पर हमला कर दिया व गाली गलौज और मारपीट करने लगा देखते ही देखते देसी कट्टा निकाल कर सिर में गोली मार दी गोली लगते ही यह सभी लोग मौके से फरार हो गए आसपास लोगों में भगदड़ मच गई इस बीच गंभीर अवस्था में परिजनों ने जितेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार देते हुए गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया
ऐसा बताया जा रहा है कि घायल युवक के सिर में गोली फसी हुई है। वहीं घायल जितेंद्र के परिजनों की बात सुने तो सुरसा यादव व उसके परिजन आपराधिक किस्म के लोग बताए जा रहे हैं थोड़ी-थोड़ी सी बात पर हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू करना उनकी आदत है.
घटना को संज्ञान में लेते हुए थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल की व आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कही।