भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग फिर से अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

एक तरफ भागलपुर से भलजोर तक प्रथम फेज के फोरलेन सड़क निर्माण की कसमकस से रजौन बाजार जूझ रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ किसी भी पर्व ,त्यौहार के अलावा भी आए दिन पूरा रजौन बाजार अतिक्रमण करने वालों से तंग आ चुका है ।

मालूम हो कि भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग छोटी बड़ी गाड़ियों के परिचालन से काफी व्यस्त रहता है ,ऐसे में सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर चलने वाले आम यात्रियों और स्थानीय लोगों के चलने की जगह पर कई छोटी बड़ी दुकानों ने गोबर छत्ते के जैसे पाव पसार रखे हैं ,जिन्हें सरकारी पदाधिकारी के फरमान का भी कोई डर और भय नहीं लगता।

यहां मुख्य सड़क मार्ग से सटे कई दुकानें आपको ऐसी मिलेगी जिसे कानून व्यवस्था का तनिक भी भय नहीं है जो दिन के उजाले में सड़क के किनारे सजती है और रात के अंधेरे में उठ जाती है ,साथ ही यहां अवैध टेंपो स्टैंड से लेकर अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा भी फल फूल रहा है । मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े टेंपो से भी लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कत होती है और ऐसे भीड़भाड़ वाले जगह पर खुल्लम-खुल्ला गैस रिफलिंग का धंधा प्रशासन के कार्य कुशलता की तरफ भी इशारा करता है,

काश इस तरफ स्थानीय पुलिस प्रशासन का ध्यान जा पाता? लेकिन अगर अकस्मात अभी रजौन मुख्य बाजार में कोई सड़क दुर्घटना या अवैध गैस रिफलिंग में तनिक भी चूक से एक बड़ी अगलगी की घटना हो जाए और कई लोग जख्मी या असमय कालकल्बित हो जाए तो तुरंत सभी का ध्यान सड़क से सटे दोनों किनारो पर अतिक्रमणकारियों सहित अवैध टेंपो स्टैंड और गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबारी पर पड़ जाएगी। थोड़ी सी शक्ति से अगर किसी अनहोनी से पहले ही इस तरह के गैर कानूनी धंधे में लिफ्त लोगों पर अगर शिकंजा कसा जाए एवं कानूनी कार्रवाई की जाए तो समय रहते दुर्घटना से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now