रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
वर्तमान रजौन व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल की माता प्रेमलता देवी का हृदयगति रुकने से गुरुवार देर रात्रि निधन हो गया वे 73 वर्ष की थी ।अपने पीछे वे तीन पुत्री व दो पुत्र समेत भरापुरा परिवार छोड़ गई है। उनके निधन पर बेलहर थाना अध्यक्ष सह बेलहर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित व्यापार मंडल व पैक्स सदस्य और शिक्षकगण ने शोक व्यक्त किया है।