भागलपुर के टॉप 10 कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह गिरफ्तार

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप

भागलपुर पुलिस का सिर दर्द बन चुका मोस्ट वांटेड अपराधी पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली गई है उसकी गिरफ्तारी सनहौला थाना अंतर्गत उसके घर दोगच्छी ग्राम से बुधवार रात्रि की गई. इस गिरफ्तारी में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर ,के निगरानी में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठन किया गया,

इस छापेमारी दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव कर रहे थे ,जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार थाना अध्यक्ष सनहौला थाना पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह सनहौला थाना सिपाही धनंजय कुमार ,रविनेश कुमार एवं सिपाही गुड्डू कुमार साथ थे ।मालूम हो कि कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह का आपराधिक इतिहास काफी पुराना रहा है, और उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 13 कांड दर्ज हैं। पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह हत्या के कुल तीन मामले ,डकैती के कुल दो मामले ,पोक्सो एक्ट के एक मामला ,सरकारी कार्य में बाधा के चार मामले और आर्म्स एक्ट के दो मामले में वांछित था ।

बताते चलें कि 20 नवंबर 2020 को पप्पू सिंह का बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान गांव में एक घर में छिपे होने की सूचना पर कहलगांव के तत्कालीन डीएसपी दिल नवाज अहमद पुलिस दलबल के साथ छापेमारी को पहुंची थी जिस टीम में सजौर पुलिस भी साथ थी, मगर इस सूचना के लीक हो जाने के कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था । वह पुलिस के आने के पहले ही भाग निकला था । पप्पू सिंह के दहशत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि कोई भी व्यक्ति इसके खिलाफ मुंह खोलने को राजी नहीं था, जिसके कारण दिन प्रतिदिन उसका मनोबल बढ़ता जा रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now