रिपोर्ट:-विपुल कुमार मिश्रा
बौंसी। डहुआ पंचायत के वार्ड नंबर 13 के हैचला गांव में नल जल के पाइप फटने से गांव का रास्ता हुआ टापू में तब्दील बताते चले की पंचायत के इस गांव में पीएचडी डिपार्टमेंट के द्वारा नल जल का हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत लगाया गया है जिसे पिछले 3 वर्षों से कोई मरम्मत नहीं हुआ है जिस कारण से विभिन्न जगहों पर पाईप पट चुका है कहीं पाइप टूट चुका है उसी का नतीजा है
इस तरह का समस्या गांव में प्रत्येक दिन किसी न किसी गली में होते जा रहा है और इसमें विभाग के एक भी अधिकारी अब तक ध्यान नहीं दिए हैं डिपार्टमेंट के जे ई साहब को फोन करने के बाद बताया गया की बहुत जल्द समस्या का निराकरण किया जाएगा मगर अब तक निराकरण नहीं हो पाया है जिससे गांव वासी काफी गुस्से में है और सहमें हुए हैं अगर किसी का फिसल कर पैर टूट जाए हाथ टूट जाए तो इनके जिम्मेदार कौन होंगे इससे यह तय होता है कि पीएचडी डिपार्टमेंट में कितना भ्रष्टाचार फैला हुआ है