रजौन प्रखंड क्षेत्र के नवादा खरौनी पंचायत के बाबरचक गांव में द्रुत गति से चल रहे स्मार्ट विलेज के निर्माण कार्य का गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार व एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने एक साथ निरीक्षण कर कार्यों का अवलोकन किया।
इस योजना में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सेक्टर एवं प्रोजेक्ट टीम गठन कर कार्यों में और अधिक तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया ,साथ ही इस स्मार्ट विलेज के अंतर्गत जीविकोपार्जन के लिए ग्रामीणों को वर्मी कंपोस्ट पिट ,पशुपालन सेड, मधुमक्खी पालन , मत्स्य और मुर्गी पालन आदि के कार्य योजना को तैयार करने के लिए निर्देशित किया ।
स्मार्ट विलेज और इसके आसपास के युवाओं के लिए कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मिट्टी भराई, ग्राम हॉट ,स्टेडियम ,आवास, नाला, खेल मैदान में गोल पोस्ट, दर्शक दीघा, ग्रामीण हाट में शैड, चबूतरा का निर्माण के साथ-साथ पानी, बिजली, सड़क आदि अन्य सुविधाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए पदाधिकारी को निर्देशित किया । इस मौके पर वरीयअपर समाहर्ता अंकित कुमार, एसडीएम माधव कुमार सिंह, डीसी कौशलेंद्र कुमार, वीडियो राजकुमार पंडित ,सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।