अंगारी में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

आज दिनांक03/02/2024 को ग्राम अंगारी में श्री मद् भागवत कथा ज्ञान तीसरे दिन परम पूज्य संत श्री मोहनदास महाराज ने राजा परिक्षित का प्रसंग को कहा पृथ्वी पर कैसे कलयुग का प्रभाव हुआ सभी युगों में सबसे अच्छा कलयुग ही है । उन्होंने श्रोताओं से कहा कि इस युग में केवल भगवान का नाम जपने से ही मुक्ति मिल जाती है ,हमें चार चीजों से बचना चाहिए पराई स्त्री, शराब, चोरी और हत्या। इंसान का प्राण कब निकल जाए पता नहीं चलता है इसलिए भगवान का सदैव स्मरण करते रहना चाहिए पाप नहीं करो सत्कर्म करो जीव 84 लाख योनियों में भ्रमण कर इंसान के रूप में जन्म लेता है देवता भी इंसान के रूप में जन्म लेना पसंद करते हैं

परंतु उन्हें मिलता नहीं है भक्ति करो आनंद से जीवन बीतेगा जो संसार में आया है उसे तो जाना ही पड़ेगा। अगर गलती से पाप हो गया तो पाप छिपाना नहीं चाहिए ।राजा परीक्षित जी को पाप छुपाने की ही सजा मिला था क्योंकि उन्होंने मरे हुए सर्प को ध्यान मग्न शमिक ऋषि के गले में डाल दिया गया था और जो बहुत बड़ा पाप किया । पाप कभी भूल से भी नहीं करो सदा सत्कर्म करो दो गज कफन का टुकड़ा का तेरा लिवास होगा इसलिए जमीन मकान दुकान के लिए ज्यादा मारामारी नहीं करना चाहिए

अगर जीवन में मुक्ति पाना है तो भगवान का भजन कीर्तन करें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान में राधा कृष्ण की झांकी भी निकल गई इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु श्रोता महिला पुरुष श्रीमद् भागवत कथा का रसपान, एवं भक्ति संगीत से श्रद्धालु झुमने और नाचने लगे एक से एक बढ़कर स्वामी मोहनदास जी ने श्रद्धालुओं को भक्ति का कथा सुनाया । कार्यक्रम स्थल पर भंडारा का आयोजन किया गया इस अवसर पर कथा के आयोजन कर्त्ता नवल गुरु भाई जी ,नारायण मंडल,प्रहलाद भगत ,गणेश भगत, डॉक्टर आनंदी सिंह कुशवाहा ,डॉ राजेश कुमार,अशोक पासवान बीरबल मंडल, मनसोखी भगत, जयप्रकाश भगत इत्यादि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now