शाहकुंड प्रखंड में प्रचंड रहा बाँका स्वाभिमान यात्रा का दूसरा दिन

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बाँका लोकसभा के भावी प्रत्याशी जवाहर कुमार झा के नेतृत्व में निकली बाँका स्वाभिमान यात्रा के दूसरे दिन शाहकुंड प्रखंड के शहजादपुर गाँव के माँ जानकी ठाकुर बाड़ी से शुरू होकर प्रखंड के लगभग सभी गांव – पंचायत तक पहुँची। बाँका स्वाभिमान यात्रा से लोगों का लगातार जुड़ाव बढ़ता देख भावी लोकसभा प्रत्याशी जवाहर कुमार झा ने क्षेत्र के लोगो का अभिनंदन किया और आगे भी जुड़े रहने का आह्वाहन किया।

परिवर्तन के लिए उत्साहित जनता ने थामा जवाहर झा का हाथ

जवाहर झा का राजनीति में ऐसे पदार्पण को देखकर क्षेत्र के लोगो में उत्साह और रोमांच बढ़ रहा है।जवाहर झा ने युवाओं से अपील किया है कि अब क्षेत्र के विकास की बागडोर उन्हें अपने हाथ मे लेना होगा। यह एक युवा राष्ट्र है और युवा राष्ट्र में युवा सोच से ही एक समृद्ध समाज का निर्माण हो सकेगा।उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से आह्वाहन किया कि वे अपने समझ बुझ का प्रयोग करे और नेतृत्व का अवसर उनके हाथों में दे जिनके पास उनके लिए योजनाएं है।

महिलाओं का विकास समाज के क्षेत्र के विकास की पहली सीढ़ी है।अपने यात्रा में लोगों से मिलते उनका साथ माँगते जवाहर झा के साथ गाड़ियों का एक बड़ा काफ़िला चल रहा है। जिसमें बाँका बदलने का सपना लेकर बैठे लोग उनका परिचय गाँव के लोगो से करा रहे है।विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच जवाहर झा की यह यात्रा चर्चा का विषय बन रही है। साथ ही लोगों की एक बड़ी संख्या भी एकजुट कर रही है। *आज अमरपुर प्रखंड के इन स्थानों में निकलेगी यात्रा* मकदुम्मा, इंग्लिश मोड़, शाहपुर, कटोरिया, चोरवय, अमरपुर, संग्रामपुर, डुमरिया, चिरैया, सुल्तानपुर, डुमरामा, रतनगंज, पवई, किरणपुर, दौना मोड़और ज्येष्ठमोड़ मंदिर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now